नमस्कार सलाम आदाब<br />देश को !! जवाब चाहिए सरकार कार्यक्रम में आप का स्वागत है... ख़ैर मकदम करते हैं.... <br />खबर की तरफ़ बढ़ने से पहले हम आप को इस कहावत से शुरूवात करेंगे... <br />मेरा तो खून खौल गया है, अब जिसका ना खौले वो पानी,,<br /><br />भारत देश में बसे गरीब मजदूर कोरोंना महामारी से तालाबंदी की वजह से लोग एक वक्त खाना खाने को तरस रहे हैं.. <br />वही बलिया के एसडीएम अशोक चौधरी को बिना किसी वजह से लोगों पर लाठीचार्ज कर ने के जुर्म में मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने निलंबित का आदेश जारी कर दिया... <br /><br /> उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने अपने नागरिकों राशन बाटनें के बदले नमक-रोटी-दाल की तलाश में लगे लोगों को अपनी ताकत का सियासी राशन बाटने के लिए आदेश जारी कर रखा है...<br />आईए हम आप को उत्तर प्रदेश के जिला बलिया में बेल्थरा रोड के एस डी एम साहब के इलाके में चलते हैं....<br />जहां एसडीएम के बताए आदेशों का पालन करते हुए सरकारी गार्डों ने....<br />लोगों पर जमकर बर्बरता पुर्वक अच्छे से गरीब मजदूरों पर लाठीया बरसाया जा रहे है...<br />औऱ सबसे खास बात यह है कि खुद एसडीएम ने इस लाठीचार्ज वाली वैक्सीन का इस्तेमाल कर रहे हैं...<br />गरीब मजदूर छोटे दुकानदार लोगो कसुर सिर्फ इतना है कि पेट की आग बुझाने के लिए....<br />अपने-अपने दुकानों को साफ-सफाई के लिए खोलना औऱ गन्दे मुह-हाथ धोने के लिए जाब यानि मास्क उतारना है...<br />जबकि जाब यानि मास्क ना पहनने के जुर्म में जुर्माना लगाने का प्रावधान पहले से ही लगाया गया है...<br />लेकिन किसी व्यक्ति विशेष को मारने के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया गया है... <br />ऐसी बर्बरता हदें पार करने के लिए हम सरकार औऱ प्रशासन के साथ है.... <br />लेकिन जब ऐसी जबरदस्त बर्बरता पुलिस और अधिकारी इतने सख़्त कार्रवाई उन गुन्डा माफ़ियाओ पर करते.... <br />जो मजलुम-ग़रीबों का हक़ मारते औऱ तरह तरह-तरह के अत्याचार करते रहते हैं... <br />एसडीएम साहब यही नहीं रुकते है अभी तो इनके खुन तो अभी औऱ उबाल मार रहा है...<br />इनके लाठी के जबरदस्त प्रहारों से दुकानदारों के हाथ - पैर भी फटे कई लोगों के फैक्चर्स भी हुऐ है.. <br />इन्होंने तो अपने कार्यालय में आए फरीयादीयो पर भी अपने हुनर मंद पुलिसकर्मियों के साथ-साथ... <br />लोगों को लाठीचार्ज कर ने में सहभागी होने का पुख्ता सबूत पेश किया.. <br />इस सनकी बागी बलिया के एसडीएम अशोक चौधरी का हिटलर शाही को कमांड कर पाता... <br />तब तक इनके करतूतों के विडियो वाइरल हो चुके थे और मुख्यमंत्री ने कार्यवाही करते हुए निलंबन का आदेश जारी कर दिया....